हम ना छोड़ेंगे तेरा दर मुर्शिद lyrics
हम ना छोड़ेंगे तेरा दर मुर्शिद
हम पे रखना सदा नज़र मुर्शिद
तेरे इस बाग़ की बहारों की
ना किसी की लगे नज़र मुर्शिद
हम फ़क़ीरो की लाज भी रखना
नाज़ है हम को आप पर मुर्शिद
सदक़ा बगदाद की फज़ाओ का
दिल का महका रहे नगर मुर्शिद
तेरे दर पर पड़ा रहु हर दम
ना फिरा मुझ को दर-बदर् मुर्शिद
गिरदे काबा फिरूं तेरे पीछे
चल मदीना की भीक दो मुर्शिद
सारे अत्तारियों को तैयबा दिखा
चल मदीना की भीक दो मुर्शिद
Comments
Post a Comment